खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 नेहरु नगर निवासी सलीम खान ने सेन्ट्रल बैंक के अपने खाते से 60000 हजार रूपये की हेराफेरी कर निकाल लिए जाने का आरोप लगा खड्डा पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
खड्डा कस्वा निवासी उक्त ब्यक्ति ने तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरे खाते में आवास के पैसे सहित कुल 73 हजार रुपए जमा था। गुरुवार को जब मैं कुछ रुपयों की निकासी की तो पता चला कि खाते से उसी दिन 60 हजार रुपये और निकाले गये हैं, जबकि मैने पैसे की निकासी कहीं और नहीं की और न ही कहीं फींगर लगाया। पीड़ित ने स्टेटमेंट सहित तहरीर सौंप खड्डा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…