Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 27, 2021 | 8:45 PM
527
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 नेहरु नगर निवासी सलीम खान ने सेन्ट्रल बैंक के अपने खाते से 60000 हजार रूपये की हेराफेरी कर निकाल लिए जाने का आरोप लगा खड्डा पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
खड्डा कस्वा निवासी उक्त ब्यक्ति ने तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरे खाते में आवास के पैसे सहित कुल 73 हजार रुपए जमा था। गुरुवार को जब मैं कुछ रुपयों की निकासी की तो पता चला कि खाते से उसी दिन 60 हजार रुपये और निकाले गये हैं, जबकि मैने पैसे की निकासी कहीं और नहीं की और न ही कहीं फींगर लगाया। पीड़ित ने स्टेटमेंट सहित तहरीर सौंप खड्डा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा बिज़नेस और टेक्नोलॉजी