Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 30, 2023 | 6:06 PM
735
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा नहर पुल के समीप एक स्कूल से बच्चों को ले जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर नहर पटरी पर गड्ढे में चली गई। संयोगवश किसी बड़ी अनहोनी होते- होते बच गई। ट्रैक्टर से बस को सड़क किनारे गड्डे से निकाला गया। बस में सवार बच्चे सुरक्षित हैं।
बुधवार की सुबह नेबुआ रायगंज स्थित एम एम सेन्ट्रल एकेडमी की स्कूली बस बच्चों को लेकर मठियां से विशुनपुरा नहर पुल पर पहुंची, मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर पुल से नहर सड़क पकड़ कर बस नरकूछपरा गांव की ओर जा रही थी कि ड्राइवर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में बस लेकर चला गया।
मुख्य नहर पर हुआ घटना…यही सड़क है।
संयोग से बस सड़क के बायीं ओर चला गया यदि दायीं ओर गाड़ी जाती तो एक बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता। गड्डे में बस फंसा देखकर बस में बैठे बच्चे चिल्लाने लगे। सुनकर राहगीरों की भीड़ जुट गई। बाद में ट्रैक्टर लगाकर बस को निकाला गया। दुर्घटना में सभी सुरक्षित हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा