Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 4, 2024 | 3:28 PM
642
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के सौहरौना गांव के बगल गांव सारंग छपरा में शनिवार को दिन में अज्ञात कारणों से एक घर से आग लग गई है और देखते ही देखते आस पड़ोस के दर्जनों घरों को अपने आगोश में ले लिया, फायर बिग्रेड एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया जा सका। आग की चपेट में आकर दो बकरियां भी जलकर मर गईं।
सारंग छपरा गांव के केला चौक के समीप एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग फैल गई। शिवमंगल चौधरी, दिनेश, बेलास, फूलबदन, रूपेश, बिन्द्रेश, कमलावती, राजभवन, मधुवन, शुभग, जोगिंदर, फूलमानी की रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। घर में रखा सारा सामान जल गया। शुभम की दो बकरियां जलकर मर गई। दमकल व ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका। आग बुझाने में शिवमंगल भी झुलस गये, जिन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। आग बुझने के बाद गांव के लोगो ने राहत की सांस ली।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पर्यटन थाना खड्डा