खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा के बाढ़ प्रभावित गांवों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। सोमवार को बाल्मीकी गण्डक बैराज से अधिकतम 3 लाख 57 हजार 600 क्यूसेक पानी के डिस्चार्ज से एक बार फिर इन गांवों में बाढ़ का पानी बढ़ गया जिससे उनकी दुश्वारियां कम नहीं हो पा रहीं हैं। गण्डक नदी भैसहां गेज पर चेतावनी विन्दु से 66 सेमी ऊपर बह रही है। मंगलवार को विधायक, एसडीएम, तहसीलदार ने सालिकपुर में बने बाढ़ शरणालय में रह रहे लोगों को भोजन कराया व बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया।
बताते चलें कि सोमवार को उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार, तहसीलदार कृष्णगोपाल त्रिपाठी ने रेता क्षेत्र के शिवपुर, नरायनपुर, बसन्तपुर, हरिहरपुर, मरिचहवा आदि गांव सहित आधा दर्जन गांवों में नाव व ट्रैक्टर से जाकर बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लेते हुए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। उन इलाकों में नायब तहसीलदार रवि यादव गांवों में कैम्प कर बाढ़ शरणालय में दोनों वक्त भोजन आदि की ब्यवस्था देख रहे हैं, वहीं सालिकपुर चौकी के समीप स्थापित बाढ़ शरणालय में मंगलवार को विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने बाढ़ पीड़ितों को स्वयं की देखरेख भोजन कराया। महदेवा व सालिकपुर गांव के राजस्व व ग्राम प्रधान के सर्वे के अनुसार मंगलवार को 600 लोगों को बाढ़ राहत सामग्री दी गई। इस दौरान शिविर में लोगों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए सचल अस्पताल, पीने के पानी सहित ब्यवस्थाओं के लिए कानूनगो, लेखपाल, सफाई कर्मचारी, संग्रह अमीन, पुलिस बल, चौकीदार आदि लगाए गये हैं। इस दौरान कानूनगो आर.सी गुप्ता, लालजी, रामनवल पटेल, लेखपाल बृजनारायण सिंह, विपिन मिश्रा, सालिकपुर चौकी के दीवान रामगोपाल यादव, कां. राघवेन्द्र मिश्रा, कां.राहुल यादव का विशेष योगदान रहा।
*बाढ़ पीड़ितों को यह मिल रही है बाढ़ राहत सामग्री*
प्रथम पैकेट
………………
1- लाई – 5 किग्रा
2- भुना चना- 2 किग्रा
3- गुड़- 1 किग्रा
4- मोमबत्ती- 1 पैकैट
5- माचिस- 1 पैकेट
6- विस्कुट- 10 पैकेट
7- साबुन- 02 नग
द्वितीय पैकेट
………………..
1-आटा- 10 किग्रा
2-चावल-10 किग्रा
3-अरहर दाल-2 किग्रा
4- नमक- 500 ग्राम
5- हल्दी-250 ग्राम
6- मिर्च- 250 ग्राम
7- धनियां-250 ग्राम
8- रिफाइन तेल-1 लीटर
व
आलू- 10 किग्रा
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…