Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 10, 2025 | 12:05 PM
242
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। बार संघ खड्डा द्वारा तहसील में ग्राम न्यायालय स्थापना का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। द कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन खड्डा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कुशीनगर से मिलकर ग्राम न्यायालय की स्थापना सहित दक्षिणी गेट खोलने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। डीएम ने मांगों पर सम्यक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया।
द कलेक्ट्रेट बार संघ के अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय के अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व अध्यक्ष अमियमय मालवीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कुशवाहा, वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश पाण्डेय, ज्योतिर्मय मालवीय, नित्यानंद पाण्डेय, पूर्व मंत्री अवधेश यादव, रामाश्रय प्रसाद, सुनील चौधरी, अजय गुप्ता देवेन्द्र राव, कल्पना गुप्ता आदि ने डीएम महेन्द्र सिंह तंवर से मुलाकात कर बताया कि तमकुही राज एवं हाटा में ग्राम न्यायालय की स्थापना हो गई है लेकिन खड्डा तहसील क्षेत्र के नदी पार के चार गांवों के लोगों को आने -जाने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। वहीं तहसील खड्डा में ग्राम न्यायालय स्थापित हो जाने से वादकारियों को काफी सहूलियत मिलेगी। प्रतिनिधि मंडल में शामिल अधिवक्ताओं ने तहसील में आवागमन में सिर्फ एक ही गेट होने और सड़क बनकर तैयार तहसील के दक्षिणी गेट को खोलने की मांग की है जिससे आने- जाने लोगों को राहत मिल सके। जिलाधिकारी ने मांगों का ज्ञापन लेकर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
Topics: खड्डा