खड्डा/कुशीनगर । खड्डा पुलिस टीम ने चोरी हुई एक अदद पंपिंग सेट को बरामद करते हुए चोरी में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है।
खड्डा थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव, उप निरीक्षक हरिलाल राव, एसआई शशांक राय, कान्स्टेबल देवेन्द्र सिंह, कान्स्टेबल शशिकेश गोस्वामी, का. धीरज राय थाना खड्डा की पुलिस टीम ने चोरी हुए पंपिंग सेट को अभियुक्त गण हिरामन निवासी लखुआ (मोती झील), दयाशंकर उर्फ मजा यादव एवं रविन्द्र यादव निवासी लखुई (हरिजन बस्ती) थाना खड्डा के कब्जे से बरामद करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…