खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मतदाताओं को तरह-तरह से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्र के राष्ट्रीय इण्टर मीडिएट कालेज भुजौली के बच्चों ने एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी सहित प्रधानाचार्य देवेन्द्र मणि त्रिपाठी की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिसमें बच्चों ने नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।
खड्डा क्षेत्र के राष्ट्रीय इण्टर मीडिएट कॉलेज में रैली निकाली गई और बच्चों और शिक्षकों ने मतदान की शपथ ली। हाथों में श्लोगल लिखीं तख्तिंया लेकर बच्चों ने विभिन्न नारे लगाए और मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एसडीएम अरविंद कुमार ने कहा की लोकतंत्र स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना बहुत आवश्यक है। पोलिंग डे के दिन सबसे पहले वोट डालने जाएं इसके बाद ही कोई दूसरा काम करें। कहा कि जागरूक नागरिकों से ही देश का विकास होता है। अपने वोट का इस्तेमाल कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनें। उन्होंने बताया कि नवम्बर माह में 1 से 30 नवम्बर तक मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाये जाएंगे। नवम्वर माह के 7, 13, 21 व 28 तारीख को हर बूथ पर विशेष कैम्प लगाकर नये मतदाता जोडे़ जायेंगे। इस मौके पर तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को सम्वोधित किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक सहित राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
तुर्कपट्टी। पटहेरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के पास एक निर्जन जगह पर जुआ…
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर गांव निवासी एक महिला ने मंगलवार की भोर…
कुशीनगर । तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ निवासी व उत्तराखंड प्रदेश के…
बंगरा निवासी गुलाम का वित्त विभाग में राज्य कर अधिकारी के पद पर हुआ…