Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 29, 2025 | 10:08 PM
803
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खंड के बहोरछपरा गांव के चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा हल नहीं मिलने से ग्रामीणों के एक सदस्य ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।
बहोरछपरा गांव में सरकारी देशी शराब की दुकान चौराहे पर स्थित है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त दुकान गांव के सरकारी विद्यालय और आवासीय क्षेत्र के बिल्कुल नजदीक है, जो सभ्य समाज के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। इस संबंध में तहसील से लेकर जिला प्रशासन को लिखित शिकायत देने के बाद दुकान अन्यत्र स्थानांतरित नहीं होने के वजह से ग्राम समाज के लोगों ने हाईकोर्ट की शरण लेकर एक जनहित याचिका दाखिल किया है जो जेरे कार्रवाई में है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा