खड्डा , कुशीनगर। घर को सूचना देख ढाई वर्षीय मासूम से दरीदंगी करने वाले आरोपी फूफा को पुलिस ने दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
खड्डा थाने के एक गांव निवासिनी पीड़िता की मां ने खड्डा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके ही रिस्तेदार द्वारा वादिनी की 02 वर्षीय पुत्री से दुष्कर्म किया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना खड्डा पर तत्काल मु.अ.सं.326/2025 धारा 65(2) बीएनएस व 5 एम/6 पाक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई थी। प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय उप निरीक्षक रोहित सिंह सिपाही इशरार अहमद एवं महिला कांस्टेबल सृष्टि सिंह की टीम ने अभियुक्त सम्मबासी पुत्र कमल चौधरी निवासी बेलवा डुमरिया (पिपरीया) थाना बगह नंम्बर 1 जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…