News Addaa WhatsApp Group

खड्डा: दो घरों में चोरी की घटना से गांव में दहशत, पुलिस जांच में जुटी 

Sanjay Pandey

Reported By:

Mar 25, 2025  |  12:09 PM

15 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा: दो घरों में चोरी की घटना से गांव में दहशत, पुलिस जांच में जुटी 
  • खड्डा थाना क्षेत्र के बनवारी छपरा गांव में दो घरों में चोरी 
  • घर के लोग सो रहे थे तो चोरों ने दिया घटना को अंजाम, बगल के सुने घर को भी बनाया निशाना 
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरवारतनपुर के बनवारी छपरा में बीती रात ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने जेवरात, नकदी सहित अन्य समान चुरा ले गए। गृहस्वामी के तहरीर पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।
एक ही गांव में दो घरों में चोरी की घटना से गांव में दहशत बना हुआ है। बरवारतपुर गांव के बनवारी छपरा टोला निवासी अवधेश सिंह के  घर के अंदर सोमवार देर रात को अज्ञात चोर घुस गए और बंद पड़े कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखा एक एलसीडी टीवी, सोने का चेन, कान की बाली, पायल सहित अन्य कीमती समान चोरी कर लिया और बगल के बबलू सिंह के बंद पड़े मकान के अंदर भी चोर फाटक का ताला तोड़कर घर के अंदर रखा कपड़ा सहित अन्य समान चोरी कर फरार हो गए। मंगलवार सुबह को घर के सटे कुछ समान टूटे हुए बाक्स में बिखरा पड़ा मिला। जानकारी होने पर गृहस्वामी ने पीआरबी 112 पर घटना की सूचना दी। चोरी हुए घर के अवधेश सिंह ने खड्डा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
मौके पर एसआई रणजीत तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए है। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मामले मे तहरीर मिली है। जांच चल रही है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking