खड्डा/कुशीनगर। खड्डा सहकारी गन्ना समिति के चेयरमैन सुप्रियमय मालवीय ने गुरुवार को निज आवास पर अपने कार्यकाल के दौरान समिति के उपलब्धियों एवं विकास कार्यों को प्रमुखता से बताते हुए प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है।
गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान समिति के चेयरमैन सुप्रियमय मालवीय ने मीडिया के समक्ष जानकारी साझा करते हुए कहा कि 9 माह के कार्यकाल के दौरान चीनी मिल द्वारा छोटे किसानो को प्राथमिकता के आधार पर सप्लाई पर्ची उपलब्ध कराने, आधे दर पर कोरोजेन कीटनाशक उपलब्ध कराने, किसानों के लिए 25 वर्षो बाद यूरिया खाद उपलब्ध कराने, पीने के लिए समिति कार्यालय पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति, समिति एवं जनसहयोग से परिसर में स्थित मंदिर का सुन्दरी करण कार्य सहित 679 फर्जी खातों को काटकर वास्तविक किसानों को सर्वे, सट्टा एवं आपूर्ति पर्ची उपलब्ध कराई गईं।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रमुख रूप से रवि प्रताप सिंह, मनोज पाण्डेय, दुर्गेश पाठक, संतोष यादव, राकेश यादव, अरविंद पाण्डेय, आशिक अली, मुलजिम, जग्गू खरवार सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…