Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 31, 2025 | 9:50 PM
305
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा सहकारी गन्ना समिति के चेयरमैन सुप्रियमय मालवीय ने गुरुवार को निज आवास पर अपने कार्यकाल के दौरान समिति के उपलब्धियों एवं विकास कार्यों को प्रमुखता से बताते हुए प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है।
गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान समिति के चेयरमैन सुप्रियमय मालवीय ने मीडिया के समक्ष जानकारी साझा करते हुए कहा कि 9 माह के कार्यकाल के दौरान चीनी मिल द्वारा छोटे किसानो को प्राथमिकता के आधार पर सप्लाई पर्ची उपलब्ध कराने, आधे दर पर कोरोजेन कीटनाशक उपलब्ध कराने, किसानों के लिए 25 वर्षो बाद यूरिया खाद उपलब्ध कराने, पीने के लिए समिति कार्यालय पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति, समिति एवं जनसहयोग से परिसर में स्थित मंदिर का सुन्दरी करण कार्य सहित 679 फर्जी खातों को काटकर वास्तविक किसानों को सर्वे, सट्टा एवं आपूर्ति पर्ची उपलब्ध कराई गईं।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रमुख रूप से रवि प्रताप सिंह, मनोज पाण्डेय, दुर्गेश पाठक, संतोष यादव, राकेश यादव, अरविंद पाण्डेय, आशिक अली, मुलजिम, जग्गू खरवार सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
Topics: खड्डा