Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 17, 2025 | 8:18 PM
316
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा कस्बा निवासी एक किशोरी के पिता ने खड्डा थाने में तहरीर देकर अपनी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए खोजबीन सहित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस छानबीन सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।
खड्डा कस्बे के एक व्यक्ति ने खड्डा पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उसके 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को नगर में ही अपने मामा के घर रहने वाले एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर कर 15 सितम्बर को दोपहर में भगा ले जाया गया है। काफी खोजबीन के बाद सुराग़ लगने पर पिता ने नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा