Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 7, 2025 | 3:25 PM
25
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में गुरूवार को थाना खड्डा क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्यौहार जन्माष्टमी एवं डोल जुलूस के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार एवं एसडीएम रामवीर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द भट्ट, पुलिस उपाधीक्षक बसन्त सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय मय पुलिस बल द्वारा कस्बा खड्डा में रूट भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान त्यौहारों के मद्देनजर शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील कि त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।
इस दौरान वरिष्ठ एसएसआई अखिलेश यादव, एसआई शशांक राय, एसआई रणजीत तिवारी हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर चौहान, धीरज, कांस्टेबल शशिकेश गोस्वामी, राजीव चौधरी, देवेन्द्र सिंह, चालक धन्नजय सिंह आदि पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा