- मदनपुर गांव से खड्डा की ओर जा रहे थे कार सवार
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर सुकरौली -खड्डा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार पुलिया के रेलिंग से टकराकर नहर किनारे पलट गई जिसमें ड्राइवर सहित सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर सुकरौली गांव की ओर से एक तेज रफ्तार कार खड्डा की ओर जा रही थी, ज्योंहि थोड़ी दूर पहुंचा कि सड़क पर स्थित एक छोटी नहर के पुलिया की रेलिंग से टकराकर पलट गई जिसमें सवार महराजगंज जनपद के कोठिभार थाना क्षेत्र के सबयां गांव निवासी राहुल चौहान 30 वर्ष, प्रिंस चौहान 11 वर्ष, रामबेलास गुप्ता 60 वर्ष एवं उमेश 50 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने पुलिस एवं एम्बुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को सीएचसी तुर्कहां भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
महराजगंज। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) गोरखपुर इकाई की टीम ने शनिवार को बड़ी…