Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 8, 2025 | 8:24 PM
34
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। भाई- बहनों का अप्रतिम प्रेम, और अटल विश्वास के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व स्वामी विवेकानन्द इण्टरमीडिएट कॉलेज खड्डा की छात्राओं ने खड्डा के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय व अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।
छात्राओं ने पुलिस के जवानों को मुंह भी मिठा कराया। इस अवसर पर एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि हम सभी ड्यूटी के कारण अपने घर नहीं जा पाते हैं, लेकिन हमारे ग्रन्थों में वर्णित है उदार चरितानाम् ते बसुधैव कुटुम्बकम् अर्थात पूरी पृथ्वी ही अपना परिवार है और ये सभी बच्चियां हमारी बहन हैं। इन्हें आशा व विश्वास दिलाता हूं कि इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर एसआई शशांक राय, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर चौहान सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज सिंह व आचार्य रामछकित मिश्र तथा विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा