News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: साइबर गैंग का बड़ा खुलासा, पुलिस टीम ने 05 करोड़ रुपये की सम्पत्ति, वाहन व कैश की किया बरामदगी

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: Jun 3, 2025 | 7:05 PM
347 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: साइबर गैंग का बड़ा खुलासा, पुलिस टीम ने 05 करोड़ रुपये की सम्पत्ति, वाहन व कैश की किया बरामदगी
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा , कुशीनगर। थाना खड्डा, साइबर सेल व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से संगठित साइबर अपराधी गैंग का पर्दाफाश करते हुए अपराध से अर्जित लगभग 05 करोड़ रुपये तक की सम्पत्ति, वाहन, कैश इत्यादि की बरामदगी करते हुए मामले में शामिल 4 साइवर अपराधियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़ : 25 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत,...

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराधों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खड्डा पुलिस, स्वाट व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना खड्डा क्षेत्र से 04 संगठित साइबर गिरोह के अपराधियों रंजीत उर्फ अविनाश यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी तुर्कहा थाना खड्डा, विवेक यादव पुत्र कमला यादव ग्राम तुर्कहा थाना खड्डा, अमित पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मथौली बाजार थाना कप्तानगंज व विनोद यादव पुत्र कमला यादव निवासी तुर्कहा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 करोड़ रुपये तक की सम्पत्ति, वाहन व कैश इत्यादि की बरामदगी के साथ लगभग 20 लाख रुपये से अधिक आभूषण (सोने, चादी एवं हीरे), करोड़ों के जमीन के कागजात, बिटक्वॉइन व क्रेप्टो करेंसी, दुकान के कागज, 02 चार पहिया वाहन (बेलेनो, स्कार्पियों), 02 मोटर साइकिल, 13 अदद मोबाइल फोन,

भारी मात्रा में सिम (नेपाली व भारतीय), कूचरचित दस्तावेज की बरामदगी की गयी है। वहीं बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2), 111 (2) बीएनएस व 66 (सी व डी) आईटी एक्ट थाना कप्तानगंज व बढोत्तरी धारा 338, 336 (3), 340 (2), 111 (2) बीएनएस व 66 (सी) आईटी एक्ट एवं धारा 318 (4), बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट थाना खड्डा तथा बढोत्तरी धारा 467, 468, 471 भा.द.वि. व 66 (सी) आईटी एक्ट, एवं धारा 420 भा.द.वि. व 66 डी आईटी एक्ट थाना खड्डा में अभियोग पंजीकृत कर सभी चारों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण में 107 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों द्वारा साइबर अपराध से अर्जित धन से बनाये गये सम्पत्ति को कुर्क कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

संगठित अपराध करने का तरीका

पुलिस के पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि उनका एक संगठित गिरोह है। इस संगठित गिरोह द्वारा अपने सदस्यों के साथ मिलकर जनता के लोगों को लालच देकर उनके खाते से आनलाईन अथवा मैनुअल तरीके से खुलवाकर विभिन्न राज्यों एवं देशों में बैठे शातिर साईबर ठगों को उनके खातों को बेचकर काफी धन अर्जित करते हैं। ये धन बैंक अकाउण्ट एवं बिटक्वॉइन व क्रेप्टो करेंसी में प्राप्त करते है। फर्जी सिमों की सहायता से उनके आनलाइन अकाउण्टों को अपने कमाण्ड में ले लेते है तथा साइबर फ्राड कर उससे अर्जित धनों का आनलाईन निर्गतीकरण कर अन्य खातों में रूपयों का स्थानान्तरण कर देते है। गैंग में अपने प्रतिशत के अनुसार अर्जित अवैध धन का बंटवारा कर देते है तथा जनता के लोगो को छल व कपट से उनके अंगूठे का कूटरचित फिंगर व डोंगल का क्लोन उनकी बिना जानकारी के इस्तेमाल कर उक्त खातों में अवैध धन का ट्रान्जेक्शन करते हैं। इसके अतिरिक्त टेलीग्राम ऐप्प में आईडी लागिन कर ऐप्प के हजारों ग्रुप में जुड़कर कार्पोरेट एकाउंट की रिकवेस्ट चाईनीज गेमिंग कम्पनियों में जुआ खेलाने व मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते हुए खाताधारकों के खातों को उन कम्पनियों को बेच देते हैं।

भारत वर्ष के भिन्न भिन्न प्रदेशों से जुडे जनता के लोग टेलीग्राम ऐप्प के माध्यम से उक्त संगठित गिरोह के छल व कपट में फंसाकर चाईनीज गेम कम्पनियों में मौजूद भिन्न भिन्न जुआ गेम कैटेगरी में मोटा पैसा लगा देते है। औसतन बेचे हुए एक खाते का 4 दिन में करीब 2 करोड़ रूपये का लाभ होता है जिसका 6 प्रतिशत रूपया अमुमन 12 लाख रूपया का वितरण इनके द्वारा फर्जीवाड़े तरीके से किया जाता है। इस तरीके से इस गैंग ने विगत कुछ वर्षों में करोड़ों रुपये साइबर अपराध के माध्यम से प्राप्त किये है और इस अवैध धन से काफी सम्पत्ति अर्जित किया है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक खड्डा हर्षवर्धन सिंह, प्रभारी निरीक्षक स्वाट आशुतोष सिंह व प्रभारी निरीक्षक साईबर सेल मनोज कुमार पन्त सहित निरीक्षक अमित शर्मा स्वाट टीम मय टीम शामिल रहे। वहीं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने 25,000 रुपये नगद पुरस्कार से संयुक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking