Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 25, 2025 | 10:16 PM
324
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में खड्डा पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने एवं एससी/एसटी के मुकदमे में आरोपित एक अभियुक्त को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक खड्डा हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक बबलू सोनकर सिपाही विनोद यादव और विश्वजीत यादव ने धारा 69 बीएनएस, 3 (2) 5 व 3 (1) द एससी/एसटी एक्ट में निरूद्ध अभियुक्त धीरज निषाद पुत्र धर्मराज निषाद निवासी हरिहरपुर थाना खड्डा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि अभियुक्त धीरज निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा