कुशीनगर। जिले की खड्डा पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक मोटर साइकिल के साथ चोरी की चार मोबाइल को बरामद किया है।
जरिए मुखबिर सूचना पर प्रभारी निरीक्षक असुतोष कुमार सिंह,उप निरीक्षक जीतलाल कनौजिया,आरक्षी शशिकेश गोस्वामी,आरक्षी राम निवास यादव,आरक्षी एशरारा,आरक्षी धीरज कुमार राव की टीम ने थाना क्षेत्र के बंजारी पट्टी नहर पुलिया के नजदीक से सलीम खान पुत्र मुन्ना खान निवासी चांदनी चौक जनता स्कूल कप्तानगंज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल के साथ चोरी की चार मोबाइल को बरामद किया है।
स्थानीय पुलिस सु संगत धारा में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है।
खड्डा: मोटरसाइकिल और चोरी के चार मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
कुशीनगर। जिले की खड्डा पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक मोटर साइकिल के साथ चोरी की चार मोबाइल को बरामद किया है।
जरिए मुखबिर सूचना पर प्रभारी निरीक्षक असुतोष कुमार सिंह,उप निरीक्षक जीतलाल कनौजिया,आरक्षी शशिकेश गोस्वामी,आरक्षी राम निवास यादव,आरक्षी एशरारा,आरक्षी धीरज कुमार राव की टीम ने थाना क्षेत्र के बंजारी पट्टी नहर पुलिया के नजदीक से सलीम खान पुत्र मुन्ना खान निवासी चांदनी चौक जनता स्कूल कप्तानगंज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल के साथ चोरी की चार मोबाइल को बरामद किया है।
स्थानीय पुलिस सु संगत धारा में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है।
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
कुशीनगर/गोपालगंज। बिहार की आस्था और श्रद्धा के प्रमुख केंद्र थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड…