खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निष्कर्षण/ बिक्री रोक-थाम में खड्डा पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पनियहवां पुल के पास से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
खड्डा के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार गौतम, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सिपाही शशिकेष गोस्वामी, रणजीत यादव ने पनियहवा पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर सोमवार को अभियुक्त गिरिजेश मुसहर पुत्र विश्वनाथ मुसहर निवासी वार्ड नं. 12 कोतरहा थाना नौरंगिया जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार के कब्जे से 10 अदद अंग्रेजी शराब RS कम्पनी (750 मिली प्रत्येक बोतल) बरामद कर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…