Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 2, 2021 | 8:59 PM
787
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। उपजिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कोविड़- प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पठन पाठन का कार्य सुचारु रूप से करने का निर्देश दिया।
गुरुवार को एसडीएम अरविंद कुमार ग्राम सभा करदह तिवारी टोला में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से जोड़, घटाना सहित जनरल नालेज के सवाल पुछे तो बच्चों ने संतोषजनक जबाब दिया। उन्होंने कक्षा में बच्चों को भी पढ़ाया। अध्यापक व बच्चों से समय से स्कूल आने और अन्य बच्चों को स्कूल खुलने की जानकारी देने तथा जिन बच्चों का प्रवेश नहीं हुआ है उनके अभिभावक से बात करके एडमिशन करने लिए प्रेरित किया गया। एसडीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर जिन विद्यालयों में वाटर लॉगिंग की समस्या है तो उसका निरीक्षण करके पानी की समस्या को दूर करा तत्काल प्रभाव से पठन- पाठन कार्य सुचारू रूप से कराये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविन्द्र सिंह, शिक्षक गौरीशंकर तिवारी, विजय लक्ष्मी शुक्ला, ओमप्रकाश तिवारी, पीयूष कुमार, लक्ष्मी त्रिपाठी, रामानंद प्रजापति, श्रीमती शैल शुक्ला, नूरजहाँ खातून, रीमा भारती आदि मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा