खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के धनौजी आवादकारी में गो-बध करने वाले तीन अभियुक्तों को 90 किलो कटा हुआ गोमांस, एक काले रंग का चमड़ा, चार अदद खुर व एक मुंडी, 2 लोहे का बांका, एक लकड़ी का ठेहा, किलो तराजू, वाट, दो सायकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि धनौजी आवादकारी गांव में गोवध की सूचना पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई तो उन लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान यासीन पुत्र बंधू, ऐनुल पुत्र मुर्तजा एवं मंसूर पुत्र धुनई ग्राम पंचायत धनौजी आवादकारी के रूप में हुई। इनके कब्जे से 90 किलो कटा मांस, एक काले रंग का चमड़ा, 4 कटे पशु का पैर, एक सिर, 2 काटने वाला हथियार (बांका), किलो, तराजू बाट, दो सायकिल बरामद करते हुए इनके विरुद्ध गो- वध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई से गोकशी में संलिप्त रहने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली में प्रभारी निरीक्षक खड्डा आशुतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह यादव, सिपाही राहुल यादव, नवनीत शुक्ला, धीरज कुमार आदि शामिल रहे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…