खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा थानाक्षेत्र के अति संवेदनशील कोहरगड्डी गांव के स्थित शिव मंदिर परिसर में बीते शुक्रवार को मांस का टुकड़ा फेंके जाने के मामले में पुलिस ने दर्ज मुकदमे में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाक्षेत्र के कोहरगड्डी गांव के शिवमंदिर परिसर में बीते शुक्रवार की सुबह मांस का टुकड़ा फेंके जाने से लोग आक्रोशित हो गये थे। पुलिस ने इस मामले में तवरित कार्यवाही कर लोगों को समझा बुझाकर शान्त कराते हुए अज्ञात लोगों के विरूद्ध धारा 295 व 505 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लगातार छानबीन कर रही थी। बुधवार को दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में खड्डा के प्रभारी निरीक्षक आरके यादव का कहना है कि कासिम व समसूद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी टीम में दीवान योगेश राय, जंत्री यादव, अमरजीत यादव आदि शामिल रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…