Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 10, 2021 | 6:26 PM
478
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के धरनीपट्टी चौराहे पर गुरुवार को टैम्पू के ठोकर से घायल महिला की जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित मुकदमें की कार्रवाई में जुटी है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवां निवासी भागी देवी पत्नी कांता गुरुवार को किसी काम से हनुमानगंज के धरनीपट्टी चौराहे पर आई थी जहां टैम्पू से ठोकर लग जाने से गम्भीर रुप से घायल हो गयी। परिजनों ने घायल महिला को ईलाज के लिए जिला अस्पताल पर भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस शव को पीएम में भेजते हुए एफआईआर सहित अन्य कार्रवाई में जुटी है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।