खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। छितौनी इण्टर कॉलेज में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज पंकज कुमार गुप्ता ने मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण में नारी सशक्तिकरण के कार्यक्रम में डायल 1090 एवं 112 के बारे में छात्राओं को जानकारी दी वह छितौनी इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
बुधवार को कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि छात्राएं निर्भीक होकर विद्यालय आवें, निर्भीक रहें उन्हें किसी से डरने की जरूरत नही है। पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा व सम्मान के लिए सदैव तत्पर है।नारी सुरक्षा के संबंध में बालिकाओं को जागरूक व सतर्क करते हुए कहा की यदि कोई अनजान ब्यक्ति बात करे तो आपनी नीजी जानकारी को साझा न करें व अनजान जगह पर जानें से बचें। उन्होंने कहा कि यदि कोई गलत नियति से देखने या छूने की कोशिश करे तो उसकी सूचना बेहिचक तत्काल अपने माता- पिता या शिक्षक को दें। पुलिस सहायता के लिए 1090 या 112 डायल किया जा सकता है। प्रभारी निरीक्षक ने बच्चों को शोहदों से बचने के गुर सिखाते हुए बालिका सुरक्षा की शपथ भी दिलाया। महिला कांस्टेबल कुमारी रुचि ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए हर वर्ग जागरूक हो गया है। यदि कोई भी अराजक तत्व विद्यालय आने जाने में परेशान करे तो उसकी सूचना प्रधानाचार्य के माध्यम से पुलिस को दें। महिला कांस्टेबल ने सेवा में आने के अपने अनुभवों को भी साझा किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन कमरुद्दीन अली अंसारी ने किया।
कार्यक्रम में उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह , विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह, अध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह, गुलाब चंद, नरेंद्र प्रसाद, लिपिक प्रमोद सिंह, जितेंद्र यादव, शिक्षक महंथ मिश्र, प्रभात मल्ल, विजय कुशवाहा, गुलाब गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, श्याम सुंदर चौधरी, विवेकानंद यादव, संजीव सिंह, दिनेश यादव, श्रवण कुशवाहा, मुक्तिनाथ कुशवाहा, सरोज, रीना भारती आदि उपस्थित रहीं।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…