Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 14, 2024 | 7:53 PM
927
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली अंतर्गत एन एच 28 पगरा गांव के सामने ओवरटेक करते समय कार ने मोटरसाइकिल को ठोकर मारते हुए आगे चल रही ट्राली-ट्रैक्टर में पिछे से घुस गयी। जिससे कार में सवार एक युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तथा मोटरसाइकिल सवार सहित 5 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के गांव मरखा पिपरा मोतिहारी निवासी संतोष पाण्डेय पुत्र हृदयानंद पाण्डेय जो अपने कार नम्बर डीएल 12 सीई 6515 से अपने पत्नी पूजा देवी 35 वर्ष, पुत्री जिया पाण्डेय 16 वर्ष व पुत्र आंसू पाण्डेय 11 वर्ष को दिल्ली से अपने गांव जा रहा था कि कोतवाली के गांव पगरा के पास ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर बाइक सवार कलामुद्दीन पुत्र मजरुलाह व मजरुलाह पुत्र मोहम्मद इशाक को ठोकर मारते हुए आगे चल रही ट्राली-ट्रैक्टर में पीछे से घुस गयी जिससे कार सवार जीया पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पांच लोगों गम्भीर रुप से घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव व वाहनों को कब्जे में लेते हुए गम्भीर रुप घायल पांच लोगों को सीएचसी हाटा लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा