कुशीनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा जूनियर हाईस्कूल परिसर (निकट-कोतवाली) पडरौना जनपद-कुशीनगर में 14 दिसंबर से आगामी 15 दिवस हेतु जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी (खादी महोत्सव-2021) का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों एवं विभिन्न जनपदों से खादी एवं ग्रामोद्योग के स्टाल धारकों द्वारा अपने-2 भिन्न-भिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्री किया जा रहा है। प्रदर्शनी में आम जनमानस की काफी भीड हो रही है तथा दूर दराज से आये स्टाल धारको से अपने मन पसन्द के सामानों का क्रय किया जा रहा है।
खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल ने बताया कि प्रदर्शनी में दिनांक 20.12.2021 तक लगभग 23.50 लाख (तेईस लाख) पचास हजार की विक्री हुई है। प्रदर्षनी में मुख्य रूप से प्रतापगढ़ के आवलें के लड्डू, मुरव्बे, अचार, कानपुर के बने लेदर के जूते-चप्पल,सहारनपुर के लकड़ी के आकर्शक डिजाईनो में सोफासेट/फर्नीचर, गार्डेन झूल, टेबुल आदि के साथ-2 खादी की संस्थाओं द्वारा उच्चकोटि के खादी,ऊनी ,रेशम,सिल्क, पाली, व कारपेट, मैट जाकेट,सदरी, कम्बल व जाड़े के सभी प्रकार के वस्त्रों तथा भदोहीं के प्रसिद्व कालीन,मैट आदि मऊ की साड़ियां व पटियाला के लेडिज जूती व चप्पले आकर्षण का केन्द्र बने हुए है आर्टिफिसियल ज्वेलरी की दुकान पर महिलाओं द्वारा अपनी मन पसन्द खरीदारी की जा रही है।
प्रदर्शनी के आयोजक उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड-कुशीनगर द्वारा आम जनमानस से अपील किया है कि अपना अमूल्य समय निकाल कर एक बार जरूर प्रदर्शनी में पधार कर देश के विभिन्न प्रान्तों व प्रदेश के विभिन्न जनपदों से प्रदर्शनी में आए स्टाल धारकों के स्वदेषी उत्पादों को देखकर मनपसन्द अपनी आवश्यकता अनुसार सामानों का खरीददारी कर आत्म निर्भर भारत एवं लोकल फार वोकल की सोच को साकार करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…