खड्डा, कुशीनगर। आईपीएल मुख्यालय नई दिल्ली से आए मुख्य कृषि वैज्ञानिक डा.यू.एस तेवतिया ने खड्डा चीनी मिल परिक्षेत्र के रामपुर गोनहा गांव में आयोजित किसान गोष्ठी में गन्ना किसानों से सीधे संवाद किया और तकनीकी एवं उन्नतिशील खेती करने के लिए प्रेरित किया।
आईपीएल चीनी मिल खड्डा द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में रामपुर गोनहा में किसानो के साथ बैठक में दिल्ली मुख्यालय के मुख्य कृषि वैज्ञानिक डॉ.यू.एस. तेवतिया ने गन्ना किसानों से उन्नतिशील बीज के चयन, मिल द्वारा उपलब्धता बुआई का तरीका, फसलों में दिए जाने वाले खाद पानी आदि के विषय पर किसानों से विमर्श किया और उन्हें जानकारी साझा की। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि आईपीएल चीनी मिल प्रवंध तंत्र किसानो के हित में हमेशा साथ खड़ी रहेगी।
किसानों ने चीनी मिल द्वारा कराए गए सोनबरसा- गेनही- बंजारीपट्टी- लखुआ- सिसवा गोपाल आदि ड्रेनो की सफाई कार्य को फसलों के जलमग्न होने की दशा में बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। चीनी मिल द्वारा किसानों के हित में कीटनाशक दवाओं का ड्रोन मशीन से छिड़काव कराने की सलाह दी गई।इस दौरान आईपीएल के यूनिट हेड एन.पी. सिंह, केन हेड सुधीर कुमार केन हेड ने भी किसानों के समस्याओं एवं उसका समुचित निदान करने का आश्वासन देते हुए किसान हित में कार्य करने की बात कही।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से राजेश श्रीवास्तव, दिवाकर गुप्ता, अशोक गुप्ता, अजय सिंह, वकील, पारस, सत्येंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…