Reported By: सुनील नीलम
            
                Published on: May 28, 2025 | 6:57 PM            
            256
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        तुर्कपट्टी/कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के पकड़ी गोसाई स्थित घोड़ही माता दुर्गा स्थान परिसर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री हनुमत महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ। कलशयात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिलाएं, पुरुष और कन्याएं पीत वस्त्र धारण कर जयकारों के साथ शामिल हुईं। वातावरण जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
यज्ञाचार्य पं. अवधकिशोर मणि के नेतृत्व में 501 पीत वस्त्रधारी कन्याओं संग सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु कलशयात्रा में शामिल हुए। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय व पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास राय ने धर्मध्वज दिखाकर कलशयात्रा को रवाना किया। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे, दोपहिया व चारपहिया वाहनों के काफिले संग कलशयात्रा धनटोली, पगरा बसंतपुर, पगरा प्रसाद गिरी, खुदरा अहिरौली, बरवाराजापाकड़, मठिया भोकरिया होते हुए देवामन सरोवर पहुंची। यहां पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा।
कलशयात्रा जब वापस यज्ञस्थल पहुंची तो श्रद्धा का अनुपम दृश्य उपस्थित हुआ। कलश स्थापना के साथ महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ हुआ। आयोजक महन्त शिवनाथ पांडेय ने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रतिदिन दो समय कथा प्रवचन का आयोजन होगा। मानस मर्मज्ञ कथावाचिका प्रियंका द्विवेदी, वृन्दावन की अर्चनामणि पराशर और रामअवध शुक्ल दोपहर 12:30 बजे व रात्रि 8 बजे कथा प्रवचन करेंगे। यज्ञ की पूर्णाहुति एक जून रविवार को संपन्न होगी। आयोजन को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
इस दौरान दुर्गेश राय, झुन्नू राय, देवेंद्र सिंह विनोद यादव, चंद्रभान राय, राजबहादुर राय, त्रिलोकि पांडेय, अरुण यादव, फतेह बहादुर उर्फ पप्पू कुशवाहा, डा. कन्हैया शर्मा, रीतेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Topics: तमकुहीराज