Reported By: सुनील नीलम
Published on: Feb 18, 2023 | 3:18 PM
828
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुबेरस्थान/कुशीनगर । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुप्रसिद्ध कुबेरनाथ धाम में दर्शन पूजन एवं जलाभिषेक के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ता रहा।
प्राचीन शिव शक्ति मंदिर कुबेरनाथ धाम में भू गर्भ से प्रकट हुए पवित्र शिवलिंग के पूजन दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए शुक्रवार की शाम से ही भक्तों का काफिला मन्दिर सहित पूरे कस्बे में जुट गया था श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रृंगार, पूजन, भोग एवं आरती के बाद मंदिर का मुख्य पट रात के एक बजे से ही खोल दिया गया था। महिला एवं पुरूष भक्तो की सुविधा के लिए अलग अलग कतारे बनायीं गयी थी। पूरा वातावरण हर हर महादेव एवं बम बम भोले के नारों से गूंजता रहा। भक्तों ने भांग, धतूरा, विल्वपत्र, मंदार पुष्प, दुग्ध एवं गंगा जल से बाबा का अभिषेक कर मंगल कामना किया।
थानाध्यक्ष कुबेरस्थान राघवेन्द्र सिंह,थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह, थानाध्यक्ष सेवरही संजय कुमार, महिला थाना सहित कई थानों की पुलिस पीएससी एवं अग्नि समन दस्ते के साथ सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में लगे रहे।सीसीटीवी कैमरे से मंदिर परिसर एवं गर्भ गृह की निगरानी होती रही तथा पूरे मेला परिक्षेत्र पर पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों के से माध्यम से विशेष निगरानी की गई। मंदिर के महंथ राजकुमार गोस्वामी अपने सहयोगियोंके साथपूरी व्यवस्था में तत्पर रहे। स्वंय सेवी संगठनों के द्वारा निःशुल्क भोजन एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
Topics: कुबेरस्थान