News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुपोषण से लड़ने में सहायक है अनुपूरक पुष्टाहार योजना : सुपरवाइजर

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Oct 18, 2024 | 5:46 PM
222 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुपोषण से लड़ने में सहायक है अनुपूरक पुष्टाहार योजना : सुपरवाइजर
News Addaa WhatsApp Group Link
  • एक वर्ष में 300 दिन के लिए किया जाता है पुष्टाहार का वितरण

तुर्कपट्टी। अनुपूरक पुष्टाहार योजना कुपोषण से लड़ने के लिए बच्चों, गर्भवती महिलाओं, और स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण सहायता देने का कार्यक्रम है।इस योजना में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों और महिलाओं को पोषण सहायता दी जाती है।इस योजना का उद्देश्य उक्त लोगों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाना है।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

यह बातें बाल विकास परियोजना कार्यालय तमकुही में कार्यरत सुपरवाइजर निर्मला देवी ने कही। वह शुक्रवार को तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत के बरवाराजापाकड़ व धुरिया में लाभार्थियों में अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण के दौरान लाभार्थियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने बताया कि अतिकुपोषित बच्चों को हर दिन 800 कैलोरी और 20 से 25 ग्राम प्रोटीन मिलना चाहिए। इस योजना के तहत, 6 महीने से 6 साल के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, और स्तनपान कराने वाली माताओं को साल में 300 दिन पोषण सहायता दी जाती है।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिमा देवी ने बताया प्रतिमाह 25 दिवस के लिए गर्भवती व धात्री महिलाओं को 1.5 किग्रा चना दाल, 500 एमएल रिफाइंड आयल, 1.5 किग्रा गेहूं दरिया, सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को एक किग्रा चना दाल, 500 एमएल रिफाइंड आयल, एक किग्रा गेहूं दरिया व तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आधा किग्रा चना दाल व आधा किग्रा गेहूं का दरिया दिया जाता है। इस दौरान कंचनलता श्रीवास्तव, प्रतिमा देवी, शीला देवी, विमला देवी सहित कविता, नेहा, सीमा, बिंदू, रुपांती, नीलम, आरती, अंजू, किरन, सुनैना, गुड़िया, पप्पू वर्मा आदि लाभार्थी मौजूद रहे।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking