News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: जिलाधिकारी ने सी.एम.ओ. कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

Farendra Pandey

Reported By:

Oct 25, 2024  |  5:48 PM

1 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: जिलाधिकारी ने सी.एम.ओ. कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
  • गैरहाजिर अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कार्मिकों का एक दिन वेतन बाधित करने एवं विलम्ब से आए कार्मिकों को स्पष्टीकरण जारी करने के डीएम ने दिए निर्देश

पडरौना/कुशीनगर । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा आज प्रातः 10.20 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी के विलंब से उपस्थित होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बारी- बारी से दो फ्लोरों पर स्थित विभिन्न चिकित्साधिकारी कार्यालयों यथा जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय,जिला कुष्ठ रोग/लेप्रोसी अधिकारी कार्यालय, एडिशनल सीएमओ कार्यालय, डिप्टी सीएमओ कार्यालय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय, जिला होम्योपैथी अधिकारी कार्यालय,हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन कक्ष तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका, विभिन्न पटलों, अभिलेखों के रख रखाव का उचित प्रबन्धन, परिसर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन कक्ष में उपस्थित कार्मिक से जनपद में रजिस्टर्ड प्राइवेट हॉस्पिटल्स की संख्या पूछी गई।उपस्थित कार्मिक द्वारा पंजीकरण संख्या का उचित उत्तर नहीं देने पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया। तत्पश्चात कार्यालय में रखे विभिन्न फाइलों का अवलोकन किया गया,फाइलों में गठित समितियों के बारे में पूछताछ की गई।पृच्छा के क्रम अनुचित उत्तर देने एवं फाइलों में खामियां परिलक्षित होने पर तत्काल जिलाधिकारी द्वारा अलमारी को सिल कर दिया गया तथा उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर प्रपत्रों एवं अभिलेखों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा समस्त पटलों के निरीक्षण के उपरांत सीएमओ को निर्देशित किया गया कि नियमित अंतराल पर सभी पटलों का निरीक्षण करें एवं किसी भी पटल पर कोई पत्रावली समयावधि के उपरांत लंबित न रहें।

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय अध्यक्षों से स्टाफ की उपस्थिति एवं उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले के कार्यों के बारे में भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की प्रगति, कार्मिकों की सेवा पुस्तिका,अभिलेखों की भी समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आवश्यक जानकारी देते हुए बताया गया कि अटेंडेंस बायोमेट्रिक है। बायोमेट्रिक प्रिंट आउट की समयावधि प्रातः 10.20 बजे के निरीक्षण के दृष्टिगत 16 कार्मिक अनुपस्थित, 24 कार्मिक उपस्थित एवं 23 कार्मिक विलंब से उपस्थित मिले। गैर हाजिर अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करने तथा विलंब से आए कार्मिकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने,सेवा पुस्तिका अद्यतन रखने,गठित समितियों , हॉस्पिटल पंजीकरण अभिलेखों का उचित प्रबंधन एवं रख रखाव के निर्देश दिए। अनुपस्थित अधिकारियों में से जिला कुष्ठ अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी आदि प्रमुखत: अनुपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सुरेश पटारिया,जिला होम्योपैथी अधिकारी,वरिष्ठ सहायक,आर. एम.वी सिंह,आईडीएसपी यूनिट के श्री नेहाल,तथा अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहें।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking