Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 5, 2024 | 9:13 PM
463
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के रामकोला थाना अन्तर्गत कप्तानगंज नेबुवा नौरंगिया मार्ग पर स्थित मौजा पगार टोला मिश्रौली रेलवे क्रॉसिंग के समीप चिलवान गांव के आमने-सामने पिकप व मोटरसाइकिल में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिंससे दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर लाये जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए। वहीं सतीश गोंड पुत्र दीनानाथ गोंड उम्र 26 बर्ष की रास्ते में मौत हो गयी।
मंगलवार को रामकोला थाना अन्तर्गत नेबुवा नौरंगिया मार्ग पर स्थित मौजा पगार टोला चिलवान के समीप रेलवे ढाला के पास पिकअप व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गया मोटर साइकिल पर सवार सतीश गोंड पुत्र दीनानाथ 26 बर्ष व रोहित पुत्र जीतू उम्र 27 बर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह व रामकोला पुलिस पहुंच कर पहुंचकर घायलों को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाये, जहां डाक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिये जहां रास्ते में सतीश गोंड पुत्र दीनानाथ गोंड उम्र 26 वर्ष मौजा पगार टोला छपरा थाना रामकोला की मौत हो गई।
रामकोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस रामकोला