Reported By: सुनील नीलम
Published on: Nov 14, 2024 | 1:00 PM
1039
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। विकासखंड तमकुही राज के थाना क्षेत्र तुर्कपट्टी के प्रवीण मणि त्रिपाठी पुत्र जितेन्द्र मणि त्रिपाठी गांव भेलया चंद्रौटा थाना तुर्कपट्टी के रहने वाले है आज सुबह 10 बजे गांव से एक छोटे बच्चे भतीजा शिवम त्रिपाठी पुत्र अरविंद त्रिपाठी को लेकर मोटरसाइकिल से फ़ाज़िलनगर से कसया नेशनल हाईवे NH28 रोड पर जा रहे थे कि अभी जोकवा बाजार से पहले पेट्रोल टंकी के सामने रांग साइड दक्षिणी लेन पर फ़ाज़िलनगर जा रहा ट्रैक्टर ने जोड़दार टक़्कर मार दी.
जिससे प्रवीण त्रिपाठी का घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया दूसरा साथी शिवम त्रिपाठी का हाथ पैर टूट गया वह पूरी तरह से घायल हो गया मृत प्रवीण त्रिपाठी का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घायल बच्चे को जिला अस्पताल इलाज़ चल रहा है पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी