- सीएचसी के ओपीडी में बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परिक्षण
कसया/कुशीनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर सुरेश पटारिया के निर्देशन में व केंद्र अधीक्षक डा. मार्कण्डेय चतुर्वेदी के देख रेख में शनिवार को सीएचसी कसया के ओपीडी कक्ष संख्या 04में 05बच्चों का स्वास्थ्य जाँच क़र उनका इलाज किया गया, जिसमे कुमारी अनन्या डेढ़ वर्ष का शरीर कमजोर पाया गया तथा उसकी शारीरिक विकास में कमी मिली, जिसे पडरौना एनआरसी सेंटर दो स्टॉफ के साथ भेजकर भर्ती कराया गया l
इसी क्रम में भाई -बहन शिवम 10वर्ष व सिंकी 09वर्ष जन्म से नेत्र दोष से पीड़ित है, जिन्हे दिखाई नहीं देता है,जिन्हे विजन इंपेरीमेंट आँख विभाग में फूल चेकअप के लिए भेजा गया l इसी क्रम में कु.निशु 10वर्ष को मुख से साफ आवाज ण निकलने का दोष पाया गया, जिसे जिलाअस्पताल ईएनटी विभाग भेजा गया l इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सीएचसी कसया आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ. संजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य टीम द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जाता है l
इस दौरान जो बच्चे बीमारी से ग्रसित मिलते हैं, उनको शनिवार को सीएचसी बुलाकर इलाज किया जाता है और उन्हें वापस भेज दिया जाता है, लेकिन जो बच्चे गंभीर बीमारी या दोष ग्रसित मिलते है, उनको जिला अस्पताल ऐम्बुलेंस से भिजवा क़र इलाज कराया जाता है l आज विभिन्न दोष व बीमारी से ग्रसित बच्चों को ऐम्बुलेंस द्वारा डॉ. श्री सिंह व डॉ. आशुतोष पाण्डेय ने रवानगी की l
इस मौके पर मीरा दुबे, विरेन्द शर्मा, अमजद अली,प्रकाश, विमलेश दुबे, सौरभ,राकेश पाण्डेय, अनीता,सतीश ओझा आदि डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे l
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…