Reported By: सुनील नीलम
            
                Published on: Mar 19, 2023 | 7:00 PM            
            286
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        कुशीनगर। रविवार को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा 2023 के अंतर्गत दुदही विकास खंड के बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में बनाए गए 107 परीक्षा केंद्रों पर 467 परीक्षार्थी शामिल हुए।
विकास खंड में पंजीकृत 1191 परीक्षार्थियों के सापेक्ष परीक्षा में शामिल 467 परीक्षार्थियों को को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआईओएस ) द्वारा नौ पेज की प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिकाएं दी गईं। प्रात: दस बजे से तीन घंटे के कुल 150 पूर्णांक के प्रश्नपत्र को नव साक्षरों ने उत्साह पूर्वक परीक्षा दी। खंड शिक्षा अधिकारी वंशीधर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एआरपी अनिल सिंह, मनोज श्रीवास्तव, रामेश्वर यादव, देवेंद्र पांडेय, विनोद प्रसाद, शिवशंकर तिवारी, नूर हसन अंसारी, नूर मोहम्मद, योगेंद्र शर्मा, बालकृष्ण, प्रणव प्रकाश गिरी आदि नोडल शिक्षक व शिक्षक संकुल ने परीक्षा संपन्न कराने में योगदान दिया। बीईओ ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 से 2027 की अवधि के लिए प्रौढ़ शिक्षा की एक नई योजना नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (न्यू इंडिया लिट्रेसी प्रोग्राम) के अंतर्गत 15 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के सभी गैर-साक्षर लोगों को महत्वपूर्ण जीवन कौशल के माध्यम से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता प्रदान की जाएगी। इस दौरान विमलेश प्रताप सिंह, गिरीश उपाध्याय, ब्रजेश सिंह, नजीर आलम आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Topics: कसया