Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 11, 2023 | 5:46 PM
588
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आज मंगलवार को जनपद कुशीनगर में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023हेतु जनपद के सभी नगरपालिका व नगर पंचायत में अध्यक्ष पद व वार्ड मेंबर पदों के लिए पर्चो की बिक्री की गयी l
बताते चले कि पर्चो की बिक्री के पहले दिन पडरौना नगरपालिका में अध्यक्ष पद के 3और सभासद पद के 107, कुशीनगर नगरपालिका में अध्यक्ष पद के 7व सभासद के 64,हाटा में अध्यक्ष के 7व सभासद के 16,दुदही में अध्यक्ष 6सभासद के 4,सेवरही अध्यक्ष के 9व सभासद के 88,तमकुही राज में 15अध्यक्ष व 64सभासद,छितौनी अध्यक्ष के शून्य व सभासद के 7,शुकरौली अध्यक्ष के 8व सभासद के 8,फाजिलनगर अध्यक्ष के 7व सभासद के 35,रामकोला में अध्यक्ष के 3व सभासद के 85, मथवली अध्यक्ष के शून्य व सभासद के 9,कप्तानगंज अध्यक्ष के 11व सभासद का 82, तथा खड्डा में अध्यक्ष का 8तथा सभासद के 9पर्चे बिक्री के पहले दिन ख़रीदे गये l इस प्रकार जनपद के सभी नगरपालिका व नगर पंचायत में कुल 74अध्यक्ष व 538सभासद के पर्चो की बिक्री हुईं l
Topics: कसया