कसया/कुशीनगर। कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने अहिरौली राजा में एक कार्यक्रम में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ लोगों द्वारा विधायक से अपनी-अपनी समस्याओं को रखा जा रहा था, इसी दौरान एक कक्षा 9 वीं की छात्रा ऐंजल जयसवाल उर्फ रिया ने इंग्लिश में एक शिकायती पत्र जब विधायक को सौंपी तो विधायक ने पूरी गंभीरता पूर्वक उस छात्रा की पत्र को पढ़ा और छात्रा से कहा कि इसमें अपने पापा का नाम और मोबाइल नंबर लिख दो हम तुमसे बाद में बात करेंगे और तुम्हारी सारी समस्याओं को दूर किया जाएगा वहां मौजूद सभी लोगों के बीच में विधायक ने कहा कि मैं इस छात्रा को शाबाशी के साथ-साथ धन्यवाद देना देता हूं कि इसने इंग्लिश में पत्र लिखकर दिया है, यह बहुत बड़ी बात है l
बता दें कि उक्त ग्राम वासी ऐंजल के पिता अजय जायसवाल मिठाई की दुकान चलाते हैं, ऐंजल जयसवाल उर्फ रिया कक्षा 9 की छात्रा है l ज़ब उसे पता चला कि हमारे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि व विधायक पी एन पाठक चौराहे पर आये हुए हैं,तो उसने अपने गांव की कुछ समस्याओं को इंग्लिश में पत्र लिखकर विधायक नेको सौंपा,तो विधायक ने उसके पत्र को गम्भीरता पूर्वक पढ़ा और उसकी समस्याओं को दूर करने की बात कहीl
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…