Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jul 5, 2024 | 8:16 PM
547
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर।तुर्कपट्टी स्थानीय थाने के बगल के ग्रामसभा बरवाकला के टोला सिहुली निवासी एक महिला के ऊपर बीती रात को पेंड़ की डाली गिरने से मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 60 वर्षीया लक्ष्मीना देवी पत्नी राजेश्वरी यादव बीती रात को अपने दरवाजे के सामने स्थित पीपल के वृक्ष के नीचे सोयी हुयी थी।आधी रात को अचानक पीपल की एक डाली टूटकर उनके ऊपर ही गिर पड़ा जिसके नीचे वह दब गयी।परिजन सहित अगल-बगल सो रहे व्यक्तियों को पेड़ के गिरने की आवाज जब सुनाई दिया तो सभी बाहर निकले जहाँ लक्ष्मीना को डाली के नीचे दबा हुआ देखा।घायल वृद्धा कुछ बोल भी नहीं पा रही थी।
परिजन उन्हें तत्काल इलाज हेतु कुबेरस्थान सीएचसी लाये लेकिन महिला की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।जिला अस्पताल पहुँचने के पूर्व ही महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।लक्ष्मीना का आज शुक्रवार को खरदरपुल के किनारे दाह संस्कार कर दिया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी