Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 14, 2021 | 12:51 PM
782
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के जई छपरा निवासी एक ब्यक्ति ने पुरानी रंजिस के चलते उसके घर मे गांव के ही कुछ लोगो द्वारा आग लगा कर उसे व परिवार सहित जला कर मारने का प्रयास का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
उक्त गांव निवासी असगर अली पुत्र मुहम्मद आलिम ने थानाध्यक्ष को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका गांव के ही कुछ लोगो से पुराना रंजिस चलता है।इसी के चलते 14 सितम्बर की भोर में उक्त लोगो ने मुझे परिवार सहित मारने के लिए मेरे घर में आग लगा दिए।आग की भनक लगते ही मैं किसी तरह परिवार सहित भाग कर अपनी जान बचाया मगर घर मे रख घर गृहस्ती का सारा सामान जल कर खाक हो गया।
👉 #कुशीनगर: पुरानी रंजिश में परिवार सहित जला कर मारने के प्रयास का आरोप, पुलिस को मिली तहरीर
https://t.co/C8JTlAWKik#NewsAddaa #NewsAdda #Kushinagar pic.twitter.com/SMHnxAL0Ds
— News Addaa (@news_addaa) September 14, 2021