Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 4, 2022 | 8:01 PM
599
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर। जिले के तुर्कपट्टी थाना पुलिस टीम द्वारा आज मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त सोम सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी खिरिया थाना तुर्कपट्टी, कुशीनगर को जो खिरिया गांव में एक दिन पहले चोरी करने के लिए घुसा था को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 158/22 धारा 454/380/411 भादवि व मु0अ0सं0 327/22 धारा 457/380/511 भादवि0 में आवश्यक कार्यवाही की गयी ।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से माल मसरुका चोरी का 2000/- रु0 नगद एवं एक अदद अवैध चाकू बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 328/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में पृथक से अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी,उ0नि0 श्रवण कुमार यादव,हे0का0 कुश कुमार,का0 रोहित यादव आदि शामिल रहे l
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी