Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 5, 2024 | 10:45 PM
2200
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । प्यार गजब की चीज है जिसे हो जाए तो हो जाए, दिल दिवाना हो जाए तो तौबा तौबा हो जाए को चरितार्थ किया ज़िले के एक नवयुवक युगल ने.
हुआ यूकी की सोमवार देर रात पडरौना नगर से एक युवक शादी के साज सज्जा के साथ स्थानीय नगर में आए और वही लड़की भी अपने मां के साथ आयी और नगर के हाइबे किनारे दो मिनट में सिंदूर दान हुआ फिर दूल्हे ने पत्नी को मंगलसूत्र पहनाया और लेकर अपने घर चला गया।इस शादी में सड़क पर घुमने वाले लोग साक्षी बने।
दुल्हा ने कहा कि समाज के रस्मों को हमने निभा दिया है और ईश्वर को साक्षी मानकर हम लोग एक दुसरे के हो गये है।
इस तरह के शादी को देखने वाले लोग हैरत में पड गये लड़की जहां अपने मां और गांव के कुछ सम्भ्रांत लोगों के साथ आयी थी वही दुल्हा अपने परिजन व सगे सम्बन्धी को लेकर आए थे।इस सड़क पर होने वाले शादी में न सजावट न जलपान आए और कुछ चर्चा किए और खडे खडे शादी कर चल दिए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार पड़रौना हाटा