कुशीनगर। पडरौना पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पिकअप वाहन सहित भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना मय पुलिस व चौकी प्रभारी बासी गौरव वर्मा द्वारा चौकी बासी से बिहार बार्डर के बैरियर की तरफ पिकअप वाहन रजि0 नं0 BR06GD0353 से कुल 624 पाउच फ्रुटी 180 ML/प्रत्येक कुल (112.34 लीटर) व 1 अभियुक्त के गिरफ्तार किया गया।बरामद शराब की वाहन सहित कुल क़ीमत लगभग 6.25 लाख रुपये है।अभियुक्त की पहचान सचिन कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी बरडिहा वार्ड नं0-04 थाना भगवानपुर जनपद बेगूसराय (बिहार) के रूप मे हुई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के अधार पर मु0अ0सं0 1010/23 अन्तर्गत धारा 60/72 EX ACT पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम मे प्र0नि0 थाना को0 पडरौना राज प्रकाश सिंह,उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा चौकी प्रभारी बांसी,हे0का0 सुनील कुमार सिंह,हे0का0 हे0का0 देवेन्द्र यादव,हे0का0 उपेन्द्र सिंह,का0 बृजेश यादव शामिल रहे।
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…