Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 28, 2023 | 7:16 PM
849
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। बीती रात्रि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर बाइक छीनने के मामले को प्रथम दृष्ट्या संधिग्ध देखते हुए युवक से सच्चाई जानने में पुलिस जूटी हुई है l बताते चले कि उक्त घटना की सुचना वायरल होने पर पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर सच्चाई का पता लगाने में जूटी हुई है l
मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न.24 सुबाषनगर निवासी आबिद अंसारी पुत्र छेदी ने शनिवार को तुर्कपट्टी थाने में तहरीर देकर बताया है कि शुक्रवार को दोस्त के बर्थडे पार्टी में छहुँ गांव गया था, और रात्रि को घर लौटते समय रात्रि 9 बजे खरदल पुल के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर मेरी अपाची बाइक छीन कर भाग गये l अब इस मामले में पुलिस जाँच पड़ताल में जूटी है तो युवक की बातो में संदेह देखते हुए उक्त युवक से पुलिस सच्चाई जानने में लगी हुई है l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी