Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: May 23, 2023 | 9:28 PM
1266
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिंरौली बाजार /कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम परसा गांव में मंगलवार की सुबह तेज हवा और बरसात के कारण मुर्गी पालन का व्यवसाय कर रहे अनिरुद्ध सिंह पुत्र देवी सिंह के मुर्गी फार्म की दीवार गिर जाने से उसमें लगभग 3000 मुर्गियां मौत की शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तेज हवाओं भारी बरसात के होने से मुर्गी पालन कक्ष की दीवारें भरभरा कर गिर गई।इस घटना के कारण मुर्गियों को मौत के मुंह में जाना पड़ा।
घटना की जानकारी होने पर हाटा के विधायक मोहन वर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और हुई नुकसान के बारे में उप जिलाधिकारी हाटा से दूरभाष पर वार्ता किया तथा जो भी संभव सहायता सरकार द्वारा मिल सकती है उसे दिलाने का आश्वासन दिया।वही इस व्यवसाय को कर रहे अनिरुद्ध सिंह काफी मायूस दिखाई दिए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस