Reported By: सुनील नीलम
Published on: Feb 11, 2023 | 7:52 PM
366
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण जन जागरूकता अभियान व बेसिक शिक्षा विभाग के निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दुदही के दुबौली बाजार तथा लोहरपट्टी प्राथमिक विद्यालय में लखनऊ से आई टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। श्रीमंत सांई दृष्टि के शांति स्वरूप राठौड़, निशा सिंह राजपूत, उमेश गुप्ता, आशीष राजपूत, सुरेंद्र राजपूत ने जन जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक में शिक्षा को बढ़ावा देने वाली सरकार की योजनाओं पर विशेष फोकस किया गया।
नुक्कड़ नाटक के जरिए अभिभावकों को डीबीटी के माध्यम से छात्रों के लिए प्राप्त 1200 रूपये का सदुपयोग करने का संदेश दिया। निपुण लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं की निश्चित शिक्षा व प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करने में योगदान के लिए प्रेरित किया। स्मार्ट फोन में दीक्षा, रीड एलांग आदि विभिन्न एप डाउनलोड करने व स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने को सिखाया। शिक्षा से संबंधित शारदा सामर्थ्य योजना, ब्रिज बुक, कार्य पुस्तिका आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके पूर्व संविलयन विद्यालय की छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध एकांकी प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में एआरपी देवेंद्र पांडेय, विनोद कुमार, संकुल शिक्षक योगेन्द्र शर्मा, शिक्षक राजीव कुमार सिंह, अलाउद्दीन अंसारी, जितेन्द्र कुशवाहा, अरुण तिवारी, मधुसूदन दिक्षित, संतोष यादव, अमीर अंसारी, रामनरेश, नाजिर अभिभावक काशी प्रसाद, इरफान अंसारी, सुरेश गोंड, मैनुद्दीन अंसारी, बिकाऊ, संजय कुशवाहा, इद्रीस अंसारी, शैलेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
Topics: तुर्कपट्टी