कसया/कुशीनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लखनऊ में आशा बहुओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन दौरान उपस्थित सभी आशा बहुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना काल मे आशा बहुओं का योगदान काफी सराहनीय रहा अब उन्हें अपने डाटा को एकत्र करने सहित अन्य कार्यों हेतु काफी आसानी होगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि टीकाकरण सहित बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने सहित अन्य जिम्मेदारियां निभाने वाली आशा बहुओ का मान सम्मान को बढ़ावा देने का कार्य सरकार ने किया है ।
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने इस अवसर पर मा0 सांसद कुशीनगर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा बहुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी सेवा का विस्तार ही आप सभी का सम्मान है, आप सभी की भूमिका स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम है, उन्होंने आने वाले समय मे सभी को सम्भावित कोरोना के तीसरी लहर के मद्देनजर आगाह करते हुए कहा कि सतर्कता व जागरुकता आवश्यक है, उन्होंने बताया कि अभी भी जनपद के लगभग डेढ़ लाख लोग टीकाकरण से वंचित हैं, जिन्हें जागरूक करते हुए टीकाकरण किया जाना है, जिसमे सभी से सहयोग की अपेक्षा भी की गयीl
सांसद कुशीनगर व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से 27 आशा बहुओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया, जिसमे मुख्य रूप से उर्मिला गुप्ता, मुन्नी देवी, मीरा पाठक, राजकुमारी, मीरा देवी, उर्मिला देवी, पूनम देवी, गीता मिश्रा, सुनीता देवी, भगवती देवी, रेबुन निशा, तारा देवी, मंजू देवी, प्रेमी देवी, कौशल्या देवी, मंजू सिंह, मरियम खातून, सहित कुल 27 आशा बहुओं को स्मार्ट फोन दिया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक पड़रौना के प्रतिनिधि श्री राम, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, डॉ0 रोहित कुमार, के साथ आशुतोष पाण्डेय, राजेश गुप्ता,जितेंद्र सिंह,निखिल उपाध्याय,व आशा बहुये उपस्थित रहीं।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…