Reported By: सुनील नीलम
Published on: Sep 30, 2023 | 4:25 PM
1196
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ महेंद्र देव के निर्देश के क्रम में पडरौना ब्लॉक के बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को बिना मान्यता के संचालित दो विद्यालयों को बंद कराया तथा अभिभावकों को पाल्यों का नामांकन नजदीकी परिषदीय विद्यालय में कराने का सुझाव दिया। बीईओ के कार्रवाई से बिना मान्यता के विद्यालय चला रहे संचालकों में हड़कंप मच गया।
बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर शासन ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। शासन द्वारा सभी बीएसए व बीईओ को दस अक्टूबर तक अभियान चलाकर ऐसे विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को सुबह आठ बजे बीईओ सबसे पहले आर बी इंटरनेशनल स्कूल सोहनरिया पहुंचे । प्रबंधक से मान्यता के विषय मे पूछने पर पता चला कि संबंधित विद्यालय की मान्यता नहीं है। बीईओ ने तत्काल उक्त विद्यालय बंद कराते हुए वहां नामांकित 319 बच्चों का नजदीकी परिषदीय विद्यालय में नामांकन करने के निर्देश दिया। उसके बाद बीईओ ने सोहनरिया स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर का निरीक्षण किया। वह विद्यालय भी बिना मान्यता के चलते हुए पाया गया। जिस पर बीईओ ने तत्काल उसे भी बंद करवाते हुए वहां नामांकित 198 बच्चों को नजदीकी परिषदीय विद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश दिया।
बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बिना मान्यता के चल रहा है विद्यालयों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हे बंद कराया जा रहा है। अगर इसके बाद भी कोई विद्यालय चलता पाया गया तो उसके ऊपर एक लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
Topics: पड़रौना