Reported By: सुनील नीलम
Published on: Aug 10, 2024 | 4:47 PM
1735
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुही । विकासखंड के बीईओ तमकुही ने शनिवार को क्षेत्र के करीब आधा दर्जन विद्यालय की जांच की और एक मान्यता विहीन विद्यालय को उजरनाथ में बंद कराकर परिषदीय विद्यालय में नामांकन के लिये भेज दिया।जबकि कई विद्यालय में छात्र उपस्थिति व अन्य कमी देखकर सबंधित प्रधानाध्यापक को नोटिस दी।
बीइओ सुधीर कुमार सुबह दस बजे उजरनाथ पहुँचे।उन्होंने मार्डन आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की मान्यता के कागजत मांगे।लेकिन ज्ञात हुआ कि उक्त विद्यालय बिना मान्यता के चल रहा है।बीइओ ने उस विद्यालय को बंद कर सभी बच्चों को परिषदीय विद्यालय में नामांकन के लिये भेजते हुये विद्यालय के प्रबंधक को नोटिस दिया। जबकि प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया बुजुर्ग की जांच की।इन विद्यालयों में मध्यवाह्न रशद में कमी मिलने पर संबंधित विद्यालय को नोटिस दी।वही सिंदुरिया खुर्द प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिये शिक्षक नियमित बच्चों के अभिवावकों से संपर्क बनाये रहे।जरूरत पढ़े तो उनके घर जाए या मोबाइल से संपर्क करे।
जब कि बीईओ सुधीर कुमार ने बताया कुछ प्राइवेट स्कूल जो मान्यता विहीन विद्यालय को स्कूल बंद कर नोटिस दिया गया है। तो वही प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया बुजुर्ग की जांच की गयी है।जिसमें मध्यवाह्न रशद में कमी मिलने पर है।उस विद्यालय को नोटिस दिया गया है।
Topics: तमकुहीराज