News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: प्रधानाध्यापकों मासिक बैटक में बीईओ ने की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Aug 28, 2023 | 6:56 PM
229 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: प्रधानाध्यापकों मासिक बैटक में बीईओ ने की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। पडरौना विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक सोमवार को बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

आज की हॉट खबर- खड्डा थाने के चर्चित सिपाहियों का कारनामा: 36 घंटे बैठाया,...

बैठक में, नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रगति, कन्या सुमंगला हेतु पात्र छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रगति, विद्याज्ञान व राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा की तैयारी व आवेदन करने पर चर्चा हुई। निपुण छात्रों की अगस्त माह की भाषा व गणित दोनों में अलग अलग अद्यतन कक्षावार वास्तविक संख्या की जानकारी ली गई। नामांकित छात्रों के आधार वेरिफिकेशन ,आधार विहीन व अनसीडेड छात्रों की संख्या और उनके आधार बनवाने और सीडेड करने की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। बीईओ ने निर्धारित प्रारूप पर वर्ष 2023-24 की सूचना मांगी व 2023 एनएटी परीक्षा के तैयारी की समीक्षा की। विद्यालयों के रसोइया चयन की कार्यवाही की प्रगति व जुलाई माह का एमडीएम उपभोग का विवरण लिया गया। 28 से 31 अगस्त तक कोलोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों पर माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। यू डायस की सभी प्रोफाइल को पूर्ण कर डाटा सर्टिफाइड करने की प्रगति व सत्र 2022-23 में नामांकित छात्रों के सापेक्ष शत प्रतिशत यूडायस पोर्टल पर अपलोड करने का प्रमाणपत्र मांगा गया। बीईओ ने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने की कार्य योजना पर चर्चा करते हुए डीबीटी व अन्य लाभ लेने के उपरांत विद्यालय छोड़ने पर संबंधित अभिभावकों को नोटिस देने का निर्देश दिया।

उन्होने पुस्तक वितरण व परिवार सर्वेक्षण की वास्तविक स्थिति और पोर्टल पर अपलोड करने की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान तारकेश्वर शुक्ला, अमरदीप शुक्ला, श्रीनिवास शर्मा, राकेश पांडेय, आनंद सिंह ,उमेश तिवारी ,मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।

रसोइया चौपाल में हुआ समस्याओं का निस्तारण

सोमवार को पडरौना बीआरसी परिसर में बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में रसोइया चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में विभिन्न विद्यालयों मे कार्यरत रसोइया के समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। चौपाल में कंपोजिट विद्यालय सरया, कंपोजिट विद्यालय कुबेरस्थान, कंपोजिट विद्यालय रतनवा, शामपूर हतवा मे कार्यरत रसोईया से संबंधित समस्याओं को सुना गया और उसका त्वरित निस्तारण किया गया।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking