Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 1, 2021 | 3:38 PM
558
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज़ अड्डा)। रविवार को आगामी मण्डल कार्यसमिति बैठक की तैयारी और विभिन्न सांगठनिक योजनाओं हेतु मण्डल में निवास करने वाले वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता की सूची बनाने के लिए आज कठकुईयां और पडरौना देहात मण्डल की हुई।
बैठक में जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल ने दोनों मण्डलों की कार्यसमिति बैठक की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। पार्टी के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। कठकुईयां मण्डल की बैठक में सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा कठकुईयां रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव, रेलवे स्टेशन रोड का निर्माण और रेलवे ढाला को खोलने हेतु रेल मंत्री से मिलकर ज्ञापन देकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग करने के लिए कार्यकर्ताओं ने सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष बिपिन बिहारी मिश्र जी, हरिओम कुशवाहा,कुबेरस्थान मण्डल प्रभारी मोहन खरवार,विजय कुमार सोनी,राम आशीष गौड़,छोटू भारती,अखंड प्रताप सिंह, भुनेश्वर मौर्य,इकराम अली,सुशील शर्मा, महेंद्र दीक्षित, उदय प्रताप सिंह, रामू चौहान,छोटे लाल चौहान,गोविंद गुरु जी अनिरुद्ध पांडे,उदय भान पांडे,और जनार्दन मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज